चन्दौली चकिया ऐसे समय में जब लंबे लाक डाउन व अनलाक की प्रक्रिया में सारे रोजगार ठप हो गए,किसी भी तरह की आमदनी नहीं हो रही, मनरेगा में रोजगार भी नहीं मिल पा रहा तब चंदौली जिले में कार्यरत बंधन,कैशपार,उत्कर्ष,आशीर्वाद, प्रयत्न व अन्य माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के एजेंट जिले के तमाम गांव में जाकर गरीब महिलाओं द्वारा लिए गए कर्ज की धमका कर जबरन वसूली कर रहे हैं। जबकि लॉकडाउन और अनलॉक की लंबी प्रक्रिया में पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और यह तब किया जा रहा है जबकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)की गाइडलाइन है कि किसी भी तरह के कर्जे की जबरन वसूली 31 मार्च 2021 तक नहीं करनी है।उक्त बातें स्थानीय चकिया क्षेत्र के तियरी, इसहूल,डहिया,डीहपर तियरी गांव में जनसंपर्क के दौरान एपवा जिला काउंसिल सदस्य कामरेड मंजू ने कही ।कामरेड मंजू ने कहा कि जरूरत तो इस बात की है कि जिले में RBI द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उन कर्जों की जबरन वसूली
न की जाए और दबाव बनाकर वसूली करने वाले कंपनियों के एजेंटों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाए। जिसे लेकर विगत 15 सितंबर को चंदौली जिला मुख्यालय पर मार्च कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया था किंतु अभी भी जबरन वसूली जारी है तो भाकपा(माले)के साथ मिलकर एपवा आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज करेगी।तथा अगर ऐसा नहीं होता है तो भाकपा(माले) खेग्रामस तथा एपवा के संयुक्त नेतृत्व में धारावाहिक आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।जनसंपर्क के दौरान भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान तथा एपवा तियरी ग्राम कमेटी अध्यक्ष सविता देवी,सूखादेवी,चन्दा देवी,आशा देवी तथा चन्द्रमा राम शामिल रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment