रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के आखरी चौराहे पर बीएचयू के आईआईटी के छात्र तथा पुलिस कर्मियों के साथ झड़प हो गयी। जिसको लेकर रोहनिया पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लेकर 151 धारा में चालान कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चितईपुर से अखरी जाने वाले
रोड पर अवलेशपुर के सामने रोड में हुए गड्ढे में बरसात का पानी जमा हुआ था जिसमें सामने से आ रही एक कार के पहिए से बारिश का पानी का छिट्टा बुलेट से जा रहे दो पुलिसकर्मियों के ऊपर पड़ गया तो पुलिसकर्मियों ने पीछा करके उस कार के शीशे पर पत्थर मारा जिसके दौरान विवेक कुमार नामक एक छात्र घायल हो गया। जिसको लेकर आक्रोशित छात्रों की अखरी पुलिस चौकी के सिपाहियों से झड़प हो गयी।जिस पर सिपाहियों ने झड़प कर रहे कार सवार चार छात्रों में से दो छात्रों को पकड़ कर थाने ले गयी और 151 धारा के अंतर्गत दोनों छात्रों का चालान कर दिया।जबकि दो अन्य छात्र मौके से फरार हो गये।
No comments:
Post a Comment