तेजस्वी यादव के दूत बनकर आए प्रदेश सचिव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 18, 2020

तेजस्वी यादव के दूत बनकर आए प्रदेश सचिव

बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत राधोपुर पश्चिमी पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत होने के बाद राजद के शीर्ष नेतृत्व तेजस्वी यादव के निर्देश पर प्रदेश के सचिव सुनील यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी एवं हर संभव मदद

करने का भरोसा दिलाते हुए राजद नेता ने परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजद हमेशा पिछड़ों वंचित समाज के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है और हमेशा उनके साथ खड़ी मिलती है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को आकाशीय बिजली से जंग बहादुर राय एवं राधे महतो की मौत हो गई थी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता तेजस्वी यादव के निर्देश पर पार्टी फंड से दिया गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल नेताओं के अलावा क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad