लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनायी गयी 145 वीं जयंती - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 31, 2020

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनायी गयी 145 वीं जयंती

भारतीय राष्ट्रीय एकता के जनक और परम देश भक्त थे सरदार पटेल-राष्ट्रीय सचिव अपनादल डॉo उदय नारायण सिंह पटेल 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- बच्छाव स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय पर शनिवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं  अपनादल के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर उदय नारायण सिंह पटेल ने सरदार पटेल के चित्र पर  माल्यार्पण कर व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको  शत-शत नमन करते हुए सरदार पटेल की 145 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया। जिसके उपरांत में जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपनादल एस के राष्ट्रीय सचिव(ब्यापार मंच)डॉक्टर उदय नारायण सिंह पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत को एक श्रेष्ठ भारत की कल्पना करने वाले परम देशभक्त तथा भारतीय राष्ट्रीय एकता के जनक थे। और अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल के बारे में विस्तार पूर्वक उनके कृतियों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा रामायण के रचनाकार आदि कवि वाल्मीकि की जयंती तथा भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के वास्तुकार, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के प्रबंध पक्ष कर रहे महान वैज्ञानिक एवं कुशल प्रतिबद्ध अभियंता पदम घोषित डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की जयंती पर उनको शत शत नमन करते हुए शरद पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी से सभी लोगों के परिवार में सुख समृद्धि हेतु कामना किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ गौरी शंकर प्रसाद ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ उदय नारायण सिंह पटेल,डॉ अवधेश मिश्रा,डॉ सुषमा ,डॉ अंजू सिंह, डॉक्टर रविशंकर ,परम नारायण, महेंद्र कुमार सिंह ,जितेंद्र पटेल, सुरेश कुमार, राजू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad