चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने अगस्त माह में बसीला गांव के नहर पर धूरीकोट गांव निवासी राकेश के मिले शव के मामले में आज तीसरे अभियुक्त को भी पकड़ लिया है। बता दें कि पुलिस इस प्रकरण पर कल मृतक के भाई को गिरफ्तार किया था जिससे जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने आज कोडरियां गेट के पास से रामानंद नामक तीसरे अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोच लिया।पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया यह व्यक्ति सेवखर गांव का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र,स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह,निरीक्षक स्वाट टीम सतेन्द्र कुमार यादव,उ०नि०स्वाट टीम अमित कुमार सिंह,हे०का०आनन्द सिंह,हे०का०उमाकान्त,का०अमित सिंह,का०अमित यादव,का०विनोद कुमार सिंह व का०सरोज यादव शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment