हत्याकांड के तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने पकड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 31, 2020

हत्याकांड के तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने पकड़ा

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने अगस्त माह में बसीला गांव के नहर पर धूरीकोट गांव निवासी राकेश के मिले शव के मामले में आज तीसरे अभियुक्त को भी पकड़ लिया है। बता दें कि पुलिस इस प्रकरण पर कल मृतक के भाई को गिरफ्तार किया था जिससे जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने आज कोडरियां गेट के पास से रामानंद नामक तीसरे अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोच लिया।पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया यह व्यक्ति सेवखर गांव का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र,स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह,निरीक्षक स्वाट टीम सतेन्द्र कुमार यादव,उ०नि०स्वाट टीम अमित कुमार सिंह,हे०का०आनन्द सिंह,हे०का०उमाकान्त,का०अमित सिंह,का०अमित यादव,का०विनोद कुमार सिंह व का०सरोज यादव शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad