मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी को दबोचा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 29, 2020

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी को दबोचा

चंदौली जिले में हुई आज तड़के एक मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है।बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि बलुआ पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी तभी मुखबिर की सूचना आयी की एक बाइक से दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है।जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बदमाशों को घेरना चाहा परंतु बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे,जिस पर बलुआ पुलिस ने मुगलसराय और अलीनगर थाने की पुलिस को सूचित किया।तत्पश्चात पुलिस भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी शुरू की कर दी।बताया गया कि कैली के पास बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली जा लगी।जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। मौके से जानकारी प्राप्त हुई कि घायल बदमाश आशुतोष पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह क्षेत्र के नादी निधौरा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad