हाइवे पर एनएचएआई विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही की वजह से हाइवे पर फिर हो सकता है कोई बडा हादसा
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- विरभानपुर गांव के सामने राजातालाब के पास बृहस्पतिवार की बीती रात इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाले हाईवे रोड पर एनएचआई विभाग द्वारा रिपेयर के लिए खोदे गए गड्ढे में राजातालाब से मोहनसराय की तरफ जा रही स्कॉर्पियो तथा एक बाइक गड्ढे में टकराकर गिरने से बाइक सवार भदोही जिले के महाराजगंज के लीलापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार उपाध्याय 35 वर्षीय तथा स्कार्पियो सवार चंदौली जिले के मुगलसराय के पास कैथापुर छिमिया गांव निवासी 25 वर्षीय राजू यादव घायल हो गये।स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएचआई विभाग द्वारा सड़क रिपेयर के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था,एनएचआई विभाग द्वारा लापरवाही के दौरान किसी प्रकार का वेरीकेटिंग व इंडिकेटर न लगाए जाने की वजह से राजातालाब की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार तथा स्कार्पियो सवार का अचानक रोड पर खोदे गए गड्ढे में निगाह पड़ी तो गाड़ी का ब्रेक मारकर कंट्रोल करते करते हाईवे के गड्ढे में गिर पड़ी जिससे बाइक तथा स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।बताया गया कि अगर एनएचआई विभाग द्वारा इंडिकेटर व बेरिकेडिंग विधिवत नहीं किया गया तो रात्रि में फिर हाईवे पर तेज रफ्तार से आने वाली गाड़ियों के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
No comments:
Post a Comment