भाई का ही हत्यारा निकला भाई, पिस्टल बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 30, 2020

भाई का ही हत्यारा निकला भाई, पिस्टल बरामद

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने अगस्त माह में बसिला गांव के सिवान से बरामद एक शव के संबंध में पटाक्षेप किया है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धुरीकोट मोड़ जीटी रोड के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं वर्ष 2017 में एक हत्या के मुकदमे में जेल चला गया था,जहां से मैं जनवरी 2020 में जमानत पर बाहर निकला। इसी दौरान मेरे बड़े भाई राकेश रोशन का अवैध संबंध मेरी पत्नी से हो गया था जिसको एक दिन मैं अपनी आंखों से देख लिया। जिसको लेकर मैं अपने साथी आशुतोष निवासी नादी थाना बलुवा व रामानंद हरिजन के साथ योजना के मुताबिक 28 अगस्त को  शराब पीने के बाद हमने भाई के कनपटी पर गोली मार दी और सभी लोग मोटरसाइकिल से अपने अपने घर चले गए। पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पुलिस  नियमानुसार विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम मुकेेेश निवासी  धुरीकोट थाना मुगलसराय जनपद चंदौली बताया है। गिरफ्तार करने वाली में टीम प्रभारी निरीक्षक चंदौली अशोक कुमार मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक स्वाट टीम अमित कुमार सहित उनके टीम के लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad