रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली ग्राम्या संस्थान एवं एक साथ अभियान के अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय विकास क्षेत्र के लालतापुर गांव में संस्थान के कार्यालय पर जेंडर हब की बैठक की गई, जिसमें बताया गया कि क्षेत्र में महिला हिंसा, महिलाओं व किशोरियों के उत्पीड़न को रोकने एवं न्याय दिलाने हेतु जेंडर हब समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति के लोगों द्वारा क्षेत्र की ऐसी घटनाओं को चिन्हित करके किशोरियों, महिलाओं को न्याय दिलाने का कार्य करेगी। संस्थान के त्रिभुवन ने किशोरियों व महिलाओं की सुरक्षा हेतु 1090 ,181,1098 112 आदि हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इन नंबरों के बारे में गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। समानता साथी शिवशंकर ने कहा कि जेंडर हब के सभी साथी लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा हेतु घटनाओं को चिन्हित करके समन्वय समिति के माध्यम से न्याय दिलाने का काम करेंगे।
इस दौरान रामबली, जयप्रकाश, रवि, शास्त्री, संजय, विशोक, संदीप, रामरति, रेखा, मराछी, अनूप, रामविलास आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment