सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 31, 2020

सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर

अपने संसदीय क्षेत्र में करोड़ों की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का करेंगी शिलान्यास एवं लोकार्पण

रिपोर्ट- संतोष यादव

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी   रविवार दिनांक 1 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुँच रही है। श्रीमती गांधी रविवार को प्रातः 8 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए संसदीय क्षेत्र पहुँचेगी। सांसद मेनका संजय गांधी 1 नवम्बर को 4:00 बजे जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण करेगी। तत्पश्चात 4:45 बजे शहर के शास्त्रीनगर स्थित भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर पहुँचेगी। आवास पर पहुंचने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से भेट- मुलाकात करेगी। तत्पश्चात रात्रि विश्राम करेगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 2 नवम्बर 2020 सोमवार को प्रातः 8:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी। श्रीमती गांधी पूर्वाह्न 10:30 बजे खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी के साथ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम, सुलतानपुर में 5 करोड़ की लागत से होने वाले  जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी अपराह्न 1:00 बजे जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख के साथ इसौली विधानसभा के बाबा ब्रह्मचारी पीठ परिसर, ग्राम तिवारीपुर, चंदौर में 9 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से ढबिया- चंदौर ड्रेन अन्तर्गत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगी। तत्पश्चात अलीगंज- मुसाफिरखाना होते हुए दिल्ली रवाना होगी। आज सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने जिला ओलंपिक संघ के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैम्पियन, पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे, श्याम बहादुर पांडे, विजय सिंह रघुवंशी, बृजेश वर्मा, संतोंष दूबे,चन्दर प्रताप सिंह, उत्तम सिंह, पंकज दूबे, निर्भय सिंह, अंकित मिश्रा , बाबी सिंह, अरूण द्विवेदी आदि के साथ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर का निरीक्षण कर शिलान्यास की तैयारी का जायजा लिया। दूसरी तरफ बाबा ब्रह्मचारी पीठ परिसर, तिवारीपुर , चंदौर में महंत अवधेश दास, अवध कुमार सिंह, अवधेश त्यागी, जर्नादन दूबे, शुभम शुक्ला, हेमंत सिंह सच्चिदानंद, पंकज मिश्रा ,सुरेन्द्र नारायण तिवारी ने बैठक कर ढबिया-चंदौर ड्रेन कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया। महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी, महावीर श्रीवास्तव, प्रदीप पांडे, संदीप तिवारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोके हुए है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad