रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली स्थानीय ब्लॉक परिसर में कृषि विभाग ने क्षेत्र के 30 किसानों को सरसों एवं मसूर के बीज वितरित किये। इस दौरान कृषि विभाग के लोगों ने किसानों को बताया कि बांटे गए बीज उन्नत किस्म के हैं जिसकी पैदावार काफी अच्छी है।समय से अगर इसको किसान बो दें तो यह काफी अच्छी पैदावार देकर जाएगी।आपको बता दें कि बीते महीनों खरीफ के फसल में भी किसानों को कृषि विभाग के द्वारा उन्नत किस्म के बीजों को दिया गया था जिससे क्षेत्र के कुछ गांवों में फसलें लहलहा रही हैं। बताया जाता है कि ब्लॉक पर बीज बटने की सूचना पर विभिन्न गांवों से आए किसान कृषि विभाग के हाथों लाभान्वित हुए। इस मौके पर इंचार्ज सुनील कुमार सिंह, अमित, रामचंद्र,महेंद्र यादव, प्रदीप यादव, बलदाऊ सहित कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment