हाईवे पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सेंट्रो कार सवार युवक की हुई मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 21, 2020

हाईवे पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सेंट्रो कार सवार युवक की हुई मौत

                     

ससुराल जाते समय हुआ हादसा,सोमवार होना था लोहता में दुकान का उद्घाटन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाइवे मार्ग पर तहसील मोड़ के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर जिससे कार सवार कछवा मिर्जापुर पडेरी निवासी प्रकाश सिंह (27)वर्ष की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक  प्रकाश सिंह अपने गांव से अपने निजी कार से रोहनिया स्थित भुल्लनपुर ससुराल जा रहे थे।तभी नेशनल हाइवे मार्ग पर अज्ञात वाहन ने आगे से कार में मारी टक्कर मौके पर मौत । राहगीरों ने राजातालाब पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने  इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। जहाँ डॉक्टरों ने उक्त घायल  युवक को मृत घोषित कर दिया । मृतक के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि मेरे तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र था।बीती रात में अपने कार से रोहनिया स्थित भुल्लनपुर अपने पत्नी सुरभि को लेने के लिए गए हुए थे।पिता ने बताया कि बेटे की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी ।घटना की जानकारी मिलते ही ससुराल में कोहराम मच गया । पिता ने बताया कि सोमवार को लोहता थाना अंतर्गत मौढेला बाजार में नई बैटरी की दुकान का उद्घाटन होना था । घटना के मामले में रोहनिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने कि पीड़ित परिवार वालो की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad