मतदेय स्थलों पर डटे रहे प्रत्याशियों के समर्थक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 1, 2020

मतदेय स्थलों पर डटे रहे प्रत्याशियों के समर्थक

               

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

रिपोर्ट-संतोष यादव

सुल्तानपुर।गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सुबह से प्रत्याशियों के समर्थक मतदेय स्थलों पर जमे रहे। समाजवादी पार्टी का राजकीय इंटर कालेज के सामने बूथ बनाया गया था,जहाँ जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, पूर्व विधायक अनूप संडा, महासचिव सलाहुद्दीन, पूर्व प्रमुख डॉ श्रवण यादव, शिक्षक सभा अध्यक्ष बब्बन यादव,उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं अटेवा व अन्य संगठनों के बैनर भी सभी बूथ स्थलों पर लगाए गए थे। डीएम रवीश गुप्ता व एसपी शिव हरी मीना ने खण्ड शिक्षक निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों व पोलिंग बूथों का भ्रमण कर चुनाव ड्यूटी पर लगे मतदान कार्मिक/अधिकारी को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कहा कि सभी मतदान केन्द्रों/बूथों पर कोविड-19 का टेस्ट करने की व्यवस्था की गयी हैं। मतदान कार्मिकों को यह भी निर्देशित किया कि मतदान स्थल पर प्रवेश करने से पहले कोविड-19 का टेस्ट मतदाता अवश्य करायें। उसके पश्चात मतदाता मतदान करें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad