अभियान के दौरान पुष्कर कुंड की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 19, 2020

अभियान के दौरान पुष्कर कुंड की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश

                  

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी- 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम, एनडीआरएफ और जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा स्वच्छता अभियान आज भी पूर्ण समर्पण भाव के साथ जारी रहा। इसी क्रम में आज शहर के पुष्कर कुंड की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया ।आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव (विधायक कैंट) और विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पाल सिंह(पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस व विद्यासागर राय भाजपा जिला अध्यक्ष वाराणसी एवं श्री योगी योगेश्वर, श्री काल भैरव मंदिर परिवार थे।आज की स्वच्छता अभियान के अवसर पर विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पाल सिंह द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहायह माना जाता है कि पृथ्वी पर जीवन का पहला रूप पानी में पैदा हुआ था। बिना जल के धरती पर जीवन संभव नहीं है ,आज के समय में  लगातार अत्यधिक उपयोग  से धरती पर उपलब्ध साफ पानी का मुख्य स्रोत भूमिगत जल का स्तर लगातार नीचे गिर                

रहा है,  भविष्य में यह बहुत विकराल रूप ले लेगा इससे बचने के लिए अभी हमें वर्षा के जल को संचय करना होगा। आज हमारे तालाब व कुंड उपेक्षित पड़े हुए हैं यदि हम इन को साफ और स्वच्छ रखते हैं तो इनमें वर्षा का जल संचय हो सकेगा  तो निश्चय भूगर्भ जल के स्तर को रिचार्ज कर पाएंगे पानी की समस्या से निजात पा सकेंगे इसलिए आज जरूरी है कि हम अपने तालाबों को साफ व स्वच्छ रखें । इसके लिए 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल , सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ लगातार बनारस के अंदर तालाबों कुंडो के संरक्षण के लिए  स्वच्छता  अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ लोग स्वच्छता की शपथ ले रहे  हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता  अनिल कुमार सिंह(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) ने किया। इस अभियान में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह व उनकी टीम ,वरिष्ठ व्यवसाई  केशव जालान ,अभिषेक जालान , सीआरपीएफ के जवान एनडीआरएफ के जवान अपने नाव के साथ ,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी  रामसकल यादव ,अपर्णा वाजपेई (सफाई व खाद्य निरीक्षक ) सुपरवाइजर सविता यादव अपने सफाई मित्रों के साथ नगर,स्थानीय निवासीगौतम चौहान पारसनाथ गॉड दीपक चौहान रामविलास चौहान नरेश राय विकास वर्मा, विनीता तिवारी, ज्योति चौहान, राजमती चौहान, आदित्य गौड़, शिवम चौहान नरेश प्रसाद, मंगल गौड़ आशीष गौड़ ,आजाद चौहान, उदयनाथ आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad