आये थे जांच करने पहुंच गये जेल,मध्यप्रदेश पुलिस के थे जवान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 21, 2020

आये थे जांच करने पहुंच गये जेल,मध्यप्रदेश पुलिस के थे जवान

नोएडा मध्य प्रदेश पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को रिश्वत और अवैध वसूली के मामले में नोएडा सेक्टर थाना 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मध्य प्रदेश के दो एसआई राशिद परवेज खान और पंकज साहू सिपाही आरिफ खान एक फ्रॉड केस के जांच के सिलसिले में नोएडा आए हुए थे। जांच के ही दौरान सेक्टर अट्ठारह स्थित एक निजी बैंक के पास कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया।इस दौरान सब इंस्पेक्टर राशिद खान की सर्विस पिस्टल छीन ली गई। पिस्टल छीनने वाले फरार हो गए। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई, जांच के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एमपी के तीनों पुलिसकर्मी समेत पिस्टल लूटने वाले दो युवक भी शामिल है। घटना की जांच में खुलासा हुआ कि तीनों पुलिसकर्मी नोएडा में अवैध वसूली की घटना को अंजाम देने आए थे। एडिशनल एसपी सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि जांच में पता चला कि नोएडा में एक बैंक खाते को एमपी पुलिस ने सीज किया था जिसकी एवज में पकड़े गए पुलिसकर्मी 22 लख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। मामला तब बिगड़ गया जब पुलिस दल की पिस्टल लूट ली गई। जिसके बाद  पुलिस ने एमपी से आए सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली जबकि नोएडा में दो  लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने रिश्वत सिर्फ नगद में नहीं ली थी बल्कि बिट क्वाइन में भी इन्होंने 24 लाख से अधिक की रिश्वत ली थी।नोएडा पुलिस अभी घटना की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad