रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली खरवार महासभा का पथरौर गांव में श्री नाथ सिंह खरवार की अध्यक्षता में खरवार सभा के सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन का उद्देश्य खरवार समाज के शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक विकास पर आधारित रहा | सम्मेलन में कहा गया कि आजादी के 70 वर्षो बाद भी उपर्युक्त समस्याएं विद्यमान हैं | और निरन्तर खरवार समाज की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं | कभी हमारे खरवार समाज के पूर्वज राज किया करते थे | कभी इनकी सरकार चला करती थी | आज भी खरवार राजाओं के 18 किलें हैं | परन्तु "शिक्षा और संस्कार और संगठन के अभाव में अपने अधिकारों को पाने के लिए तरस रहे हैं | खरवार समाज के अधिकाशत: आबादी उत्तर प्रदेश के जनपद - चन्दौली, सोनभद्र, बिहार के कैमूर (भभुआ), रोहतास और झारखंड के पहाड़ी इलाके में निवास करती है | कुछ चुनिंदा नौकरी करने वाले और छोटे व्यवसायी ही बाजार एवं शहरों में निवास करते हैं | खेतीबारी, पशुपालन एवं मजदूरी करना इनका जीविका का स्रोत है | आजादी के पहले और आजादी के बाद अपने मान और सम्मान की रक्षा करने के लिए जंगलो और पहाड़ों में बस गये और शिक्षा से दूर होते गये और इनका पतन होता चला गया | शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़े होने के कारण सरकार ने इन्हें अनुसूचित जनजाति और कहीं पर अनुसूचित जाति का दर्जा दिया है | लगभग पिछले 20 वर्षों से इस समाज के पढ़े लिखे बुद्धिजीवी लोगों द्वारा एवं सरकार की तरफ तमाम योजनायें चलायी जा रही हैं | परन्तु अपनी रूढ़ीवादी और प्राचीन परम्पराओं से निकल न पाने के कारण विकास और परिवर्तन की रफ्तार तेज नहीं हो पा रही है | इसी लिए इस खरवार समाज के चुनिंदा लोगों द्वारा अनेक सामाजिक संगठनों एवं सरकार की योजनाओं द्वारा शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विकास करने का यथासंभव प्रयास किया जा रहा है | जिससे कि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जान सकें और पा सकें |कार्यक्रम की रूपरेखा स्वारथ सिंह खरवार जी(शिक्षक), राजेश कुमार सिंह(शिक्षक)एवं पुन्नु सिंह खरवार जी (शिक्षक) ने तैयार किया एवं आयोजन में राजनाथ खरवार जी, पुन्नु सिंह खरवार जी(शिक्षक), पारसनाथ खरवार जी(प्रधान प्रतिनिधि), राजेश सिंह खरवार जी(शिक्षक), बाला जी खरवार, बिन्दू सिंह खरवार जी एवं खरवार महासभा के सभी सदस्यों द्वारा सराहनीय योगदान रहा|विशिष्ट अतिथि के रुप में दशरथ सिंह खरवार जी (मेजर), रामसेवक सिंह खरवार जी(एस टी आयोग के सदस्य) एवं इजि0 जय गोपाल सिंह खरवार जी" उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन "सर्वजीत सिंह खरवार जी" ने किया |इस "खरवार सभा" में देवरीकला से महादेव सिंह खरवार जी(पूर्व प्रधान), नोनवट से लालसाहब खरवार जी,रामजनम खरवार जी, रामप्यारे खरवार जी, सेमर साधोपुर से श्याम लाल खरवार जी (पूर्व प्रधान) बटौवां से भरत खरवार जी, राधेश्याम खरवार जी, घूरहू खरवार जी, मलेवर से बाबूलाल (पूर्व बीडीसी), बुल्लू खरवार जी, सेमरा कुशही से साधो शरण खरवार जी, पढ़ौती से राधेश्याम खरवार जी, रामसिंह खरवार जी, पण्डी से रामकृत खरवार जी, औरवाटाड़ से सुखनंदन खरवार जी, रामलाल खरवार जी, राजकुमार खरवार जी, गुलाब खरवार जी, जमसोत से राजवृक्ष खरवार जी, दशरथ खरवार जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |

No comments:
Post a Comment