नौगढ़ चंदौली गुरुवार को साधन सहकारी समिति धान क्रय केंद्र नौगढ़ पर किसान हरि शरण के द्वारा 40 कुंतल धान बेचकर धान बेचने की शुरुआत करायी गयी। आज से खरीदी शुरू होने का संदेश पाकर क्षेत्र के किसान जहां खुश है वही धान बेचने की तैयारी शुरू कर दिये है।बताया गया कि यहां 41 किलो बोरे में भर्ती करके खरीदारी की जा रही है जिसे तौल में सही बताया जा रहा है।धान नम रहने के कारण एक किलो अधिक लिए जा रहा है।अब कल से और किसान अपने धानों को लाकर बेच सकते हैं।
रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
No comments:
Post a Comment