सभी ग्राम पंचायतों में होगी 'नमो वन' की स्थापना,सांसद ने किसान चौपाल के माध्यम से बताया किसान बिल का महत्व
रिपोर्ट-संतोष यादव
सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने आज विकास भवन सभागार में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल योजना किसान सम्मान निधि विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन व धान क्रय केंद्रों के संचालन की गहन समीक्षा की। श्रीमती गांधी ने कृषि उपनिदेशक जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जल निगम नलकूप को लक्ष्य पूर्ति न कर पाने के कारण इनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। श्रीमती गांधी ने योगीवीर, कन्हईपुर व ओदरा में आयोजित किसान चौपाल के माध्यम से कृषि बिल की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि की उत्तर प्रदेश का किसान किसान आंदोलनों से बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की समस्याओं को दूर करने की भरपूर कोशिश की है। श्रीमती गांधी ने रुदौली ग्राम पंचायत में समूह की महिलाओं के द्वारा मेहंदी की खेती का शुभारंभ भी किया। दिशा की बैठक में जिले के समस्त पांचों विधायकगण प्रमुखगणसमेत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मुख्य
विकास अधिकारी अतुल वत्स पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा समेत विकास योजना के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि यूपी के किसानों का आंदोलन में न शामिल होना यह दर्शाता है कि यहां के किसानों को सरकार में पूर्ण विश्वास है, और हम उनके विश्वास को किसी हाल में तोड़ नहीं सकते हैं। किसानों की हर समस्या व उनके दुख दर्द को हम सुनने के लिए तैयार हैं। श्रीमती गांधी ने दिशा की बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, श्रीमती गांधी ने कहा कि जिले की समस्त 986 ग्राम पंचायतों में नमो वन की स्थापना की जाएगी, श्रीमती गांधी ने कहा कि नगर क्षेत्र से डेरी को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर के सुंदरीकरण के लिए प्रत्येक वार्डों में पार्क बनाए जाएंगे, धान क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था को सुधारने को लेकर उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश भी दिए हैं।इनसेट
महिला समूहों को मेहंदी की खेती के लिए प्रोत्साहित
सुल्तानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महिला समूह को मेहंदी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है इसी दिशा में रुदौली गांव की राधा समूह की महिलाओं ने मेहंदी की खेती की शुरुआत कर दी है।
No comments:
Post a Comment