रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली धान खरीद के लिए दिए जा रहे लगातार आदेशों को देखा जाए तो अब तक धान की काफी खरीदी हो जानी चाहिए थी परंतु अभी भी क्रय केंद्रों पर धान नदारद है, जबकि बताया गया कि कागज पर खरीदारी चल रही है। इस संबंध में जब मझगांई धान क्रय केंद्र पर जुटे किसानों से पूछा गया कि आपका धान कहां है तो लोगों ने बताया कि मील पर है,जब मील पर पहुंच कर देखा गया तो मिल मालिकों ने बताया कि हम लोगों का अभी तक कागजात तैयार नहीं हुआ है इसलिए अभी एलाटमेंट नहीं हो पाया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जयमोहनी भूर्तियां में स्थित एक राइस मील पर किसानों से डायरेक्ट धान की खरीद की सूचनाएं मिल रही हैं लेकिन मिल मालिक इस बात से इंकार कर रहे हैं।वहीं किसानों ने बताया कि 13 से लेकर ₹15 प्रति किलो की दर से यहां धान लिया जा रहा है और नमी बता कर कटौती भी की जाती है। बताया गया कि इस प्रकार किसानों का शोषण लगातार जारी है लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सरकारी धान की खरीद तेजी से शुरू करवाने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment