रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली तहसील क्षेत्र के लौवारी कला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कोल ने अपने ग्राम पंचायत के लेडहां,लतमरवां,जमसोती,लौवारी कला व खुर्द में गरीब असहाय बुजुर्ग महिला व पुरुषों को लगभग 1000 साल का वितरण किया। इस मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के लोगों ने खुश होकर आशीर्वाद दिया एवं लम्बी उम्र की भगवान से प्रार्थना करते हुए अपने अपने घर चले गए।इस दौरान सत्यनारायण यादव, यशवन्त सिंह यादव, रामवृक्ष कोल, बीरबल कोल, कैलाश कोल, पप्पू कोल,बूल्लू कोल,छविनाथ कोल, सुरेश कोल, जयप्रकाश सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment