रिपोर्ट- इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली स्थानीय क्षेत्र के नर्बदापुर में कल मिले एक लावारिस नवजात शिशु की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में आपको बता दें कि क्षेत्र के नर्बदापुर में स्थित एक रहर के खेत में कल उक्त बच्चा लावारिस हालत में रोते हुए पाया गया था। पुलिस मित्र की सूचना पर ग्रामीण तथा मझगांवा चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को नौगढ़ स्थित चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मझगांवा चौकी इंचार्ज भैरवनाथ यादव ने शिशु के शव को लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए चंदौली भेजा।
No comments:
Post a Comment