सामुदायिक बैठक कर गांव की समस्याओं को किया गया चिन्हित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 21, 2020

सामुदायिक बैठक कर गांव की समस्याओं को किया गया चिन्हित

रिपोर्ट-इन्दजीत भारती

नौगढ़ चन्दौली यूनिसेफ एवं सहभागी शिक्षण केन्द्र लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत ज़रहर में सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव की प्रमुख समस्याओं के ऊपर सहभागी शिक्षण केंद्र वाराणसी से सुधीर जी ने चर्चा किया तो समुदाय के लोगों ने बताया कि भूमि की सिंचाई हेतु पानी की अति आवश्यकता है और  नौगढ़ पढ़ने जाने में बड़ी लड़कियों  को समस्या होती है यदि पंचायत स्तर पर स्कूल बन जाए तो लड़कियां निडर होकर अपनी आगे तक पढ़ाई पूरी कर सकती हैं। साथ में स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार के भी समस्या पंचायत लेवल पर बनी है वही सहभागी शिक्षण लखनऊ आए कुशल जी कोविड-19 से बचाव के लिए पंचायत की पूर्व तैयारी और समस्याओं को पंचायत की प्लानिंग में शामिल करने तथा सतत विकास लक्ष्य के ऊपर विस्तार से समुदाय के लोगों को जानकारी दिए। बैठक में अशोक कुमार प्रधान प्रतिनिधि, राम हरि, राम कृत, बीरबल, प्यारी, गुलाबी, रजवंती, शांति, पारसनाथ, उस्मान, सुरेंद्र, त्रिभुवन  सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad