रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- 33/11 केवी उपकेंद्र काशीपुर में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी आर एन यादव एवं अवर अभियंता सर्वेश कुमार, टी जी-II अवधेश कुमार यादव, लाइनमैन दिलीप कुमार व सभी संविदाकर्मी मौके पर मौजूद रहे। कैंप के दौरान उपभोक्ताओं की बिलिंग व मीटरिंग सम्बंधी समस्याओं का निवारण किया गया। आयोजित कैंप में आईडीएफ सी डीएफ आरडी एफ के 37 उपभोक्ताओं का संशोधन किया गया व 3.75 लाख की राजस्व वसूली की गई। 09 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए। 07 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। 23 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल बकाए पर लाइन का विच्छेदन किया गया तथा 35 उपभोक्ताओं का कोविड-19 ओटीएस योजना में पंजीकरण कराकर लाभ दिया गया। आगामी मंगलवार 29 जनवरी को उपकेंद्र टोडरपुर पर भी कैंप लगाया जाएगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि LMV-2,4,6 के उपभोक्ता योजना का लाभ शीघ्र उठाएं।
No comments:
Post a Comment