राजकीय महाविद्यालय में कृषि प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 22, 2021

राजकीय महाविद्यालय में कृषि प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में प्राचार्य डॉ उमाशंकर  गुप्ता की अध्यक्षता में संयोजक प्रो० वेदप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में"कृषि प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  संदीप कुमार गुप्त जिला उद्यान अधिकारी वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष मौर्य जिला कृषि अधिकारी वाराणसी रहे एवं वक्तागणो में प्रो कल्याण घडेई बी .एच.यू  एवं डॉ वीरेंद्र कमलवंशी  एसोसिएट प्रोफेसर बीएचयू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने बताया कि पर्यावरण से छेड़छाड़ और अत्यधिक संसाधनों का दोहन व प्रदूषण जनित खाद्य समस्याओं की भी चर्चा की गई एवं कृषि में हानिकारक रसायन के प्रयोग से जनित बीमारियां , समाधान के उपाय , दलहनी खेती, फलों/सब्ज़ियों की खेती, जैविक खेती, बहुफसली कृषि, पशुपालन, मुर्गीपालन आदि के साथ खेती के नवीनतम आधुनिक तरीकों और फसल विविधीकरण कर अपने आय को दोगुना करने की सलाह दी।प्रदर्शनी में छात्र -छात्राओं ने मृदा अपक्षयन, जल संरक्षण, बाग वाणी, कीट -नियंत्रण।, मुर्गीपालन, पशुपालन, जेम,जेली,अचार, खाद्य व कुटीर उद्योग, सीड ड्रिल आदि  मन मोहन प्रोजेक्ट बनाया।कार्यक्रम का संचालन डा० आभा गुप्ता ने किया ।

इस मौके पर डॉ संतोष सिंह, डॉ कैरोकान्त उजाला, प्रो अजय वर्मा, प्रो वेद प्रकाश दुबे, डॉ स्वर्णिम घोष, डॉ शरद कुमार, प्रो योगेश चंद्र पटेल, डॉ कैलाश राम, प्रो संजय भारती, प्रो शशि प्रभा गौतम , प्रो संतोष कुमार, डॉ  अवनीश चंद्र प्रो० अनुज कुमार सिंह तथा समस्त कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad