आरक्षित वन भूमि में अवैध निर्माण पर हुई कार्यवाही - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 14, 2021

आरक्षित वन भूमि में अवैध निर्माण पर हुई कार्यवाही

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली काशी वन्यजीव प्रभात रामनगर के आरक्षित वन क्षेत्र में पक्की बाउंड्री का निर्माण कार्य कराए जाने पर वन विभाग ने जहां सफाई कर्मी यशवंत चौहान के विरुद्ध वन अधिनियम का मामला दर्ज किया है वहीं सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद्र को भी कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है। वन विभाग ने बाउंड्री को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए आरोपी सफाई कर्मी के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। बताया गया कि वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी रिजवान खान को सूचना मिली की अमदहां वीट के कंपार्टमेंट नंबर 13 फॉरेस्ट एरिया में पक्की बाउंड्री बनाकर अवैध रूप से वन भूमि को कब्जा किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन दरोगा ओंमकार नाथ शुक्ला टीम लेकर मौके पर पहुंचे तथा बाउंड्री को धवस्त कर दिये।इस दौरान आदित्य सिंह, निर्भय सिंह, चंद्रशेखर, महेंद्र, मनीष के अलावा विभाग के वाचर महेंद्र यादव मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad