रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली शासन के निर्देश पर ब्लॉक क्षेत्र में पशु आश्रय काजी हाउस स्थापित है, जिसका निरीक्षण आज सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद्र के द्वारा किया गया।जहां पशुओं को खाने के लिए चारा तो उपलब्ध मिला परंतु मौके से कर्मचारी अनुपस्थित मिले। बताया गया कि नौगढ़ क्षेत्र के बाघी गांव में काजी हाउस स्थापित है जिसका निरीक्षण आज किया गया।काजी हाउस में 14 पशु मौजूदगी देखी गयी जिनको खाने के लिए चारे की व्यवस्था उपलब्ध मिली लेकिन तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले बताया गया कि अनुपस्थित कर्मचारी कभी-कभी ही यहां रहते हैं।
No comments:
Post a Comment