रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ चन्दौली राम मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में बुद्धवार को कस्बा बाजार में शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे ब्लाक स्तरीय समिति व संघ विचार परिवार के सदस्यों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम, भारत माता की जय, बंदे मातरम ईत्यादि श्लोगन के उद्घोष के बीच कस्बा बाजार का भ्रमण किया। शोभायात्रा में कैलाश खण्ड कार्यवाह अश्वनी पाण्डेय काशी नाथ सिंह अंकुर सिंह देवेंद्र सत्यनारायण अजय कुमार जायसवाल बसंत लाल पारस नाथ खरवार संदीप केसरी भगवानदास अग्रहरी राजेश दिलीप बन्धु प्रसाद रामनाथ सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment