पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा पूर्व विधायक स्व. राजित प्रसाद यादव की स्मृति में 250 जरूरतमंद लोगों को दिया गया कंबल
रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन
चन्दौली चहनियां मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इस ठंडक में गरीबों को कम्बल देकर संस्था ने मानवता को स्थापित करने का काम किया है। उक्त बातें रविवार को पूर्व विधायक सैदपुर राजर्षि राजित प्रसाद यादव जी की स्मृति में सामाजिक संस्था पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा चहनियां के मधुबन लॉन में आयोजित कम्बल वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि जीवन में हम दूसरों के काम आएं, यहीं जीवन की सार्थकता है। क्योंकि लोग चले जाते हैं, उनके कर्म रह जाते हैं। विशिष्ट अतिथि छत्रधारी सिंह पीजी कॉलेज सदलपुरा चन्दौली के प्रबंधक संत पुरुष डॉ. अरुण सिंह जी ने कहा कि जीवन में हम कितनी भी ऊंचाई को पा लें, यदि हम समाज के काम नहीं आ सकते तो जीवन निर्रथक है। जीवन को जितना सरल बनाकर हम जिएंगे, उतना ही जीवन का आनंद हमें मिलेगा। इस कार्यक्रम चन्दौली, गाज़ीपुर और वाराणसी में सेवारत एक दर्जन से ज्यादा संस्थाओं और सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जिनमें प्रमुख रुप से आर्यावर्त फाउंडेशन वाराणसी के अनुज सिंह पिंटू, काशियाना फाउंडेशन वाराणसी के भावेश सेठ, सेविका दिव्यांगजन सहायता समिति वाराणसी की नमिता सिंह, अनमोल सेवा समिति वाराणसी के अरविंद चक्रवाल, नवभारत सेवा ट्रस्ट गाज़ीपुर के डॉक्टर रामअवध यादव, चेतना मंच मुगलसराय के आशाराम यादव, श्री सेवा समिति मुगलसराय के वीके शर्मा, परिवर्तन सेवा समिति मुगलसराय के चंद्रेश्वर जायसवाल, मानव ख़िदमत फाउंडेशन मारूफपुर के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ आदि को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्रिजनंदिनी स्कूल चहनियां के डॉयरेक्टर और जिला पंचायत सेक्टर नम्बर तीन के प्रत्याशी अखिलेश अग्रहरी, डॉ. रविशंकर मौर्या, डॉ. कंचन मौर्या, अभिषेक हॉस्पिटल चन्दौली के डॉयरेक्टर डॉ. संजय यादव, डॉ. राजेश निषाद, डॉ. रामअवध यादव, साईं हॉस्पिटल चहनियां के डॉयरेक्टर डॉ. धर्मराज यादव, डॉ. नदीम अशरफ, बलवंत प्रधान, पूर्व विधायक ब्रम्हलीन बाबूजी राजित प्रसाद यादव के पुत्र भारत भूषण यादव, राष्ट्रसेवी अंजनी सिंह, सतीश सेठ आका, गुलशन यादव, रामदरश यादव पूर्व प्रधान, सैयद सरफ़राज़ पहलवान, इंद्रजीत यादव अजित आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी आरबी यादव, जमीन स्पॉट प्रा. लि. के एमडी अमित यादव, राहुल इंटर नेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर आनंद तिवारी सोनू, योगेंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामाश्रय खरवार, जिला महासचिव कृष्णानंद सिंगर, ब्लॉक अध्यक्ष धानापुर रितेश यादव, नवीन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल यादव उर्फ पिंटू रसराज, आनंद मौर्या, विजय यादव सोनू कोच, विजय यादव, समाजसेवी सतीश सेठ आक़ा, अमित यादव, जुगनू अग्रहरी, उमेश प्रधान, नागेंद्र यादव, योगेंद्र यादव मीडिया प्रभारी, जिला पंचायत प्रत्याशी सेक्टर नम्बर 01 चहनियां बीएल यादव फ़ौजी, समाजसेवी सरफराज पहलवान, भीम यादव मुनारी, अंगद यादव, सुनील सोनी, राहुल यादव, महेंद्र मौर्या आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राकेश यादव रौशन ने, अतिथियों का स्वागत अखिलेश अग्रहरी ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय यादव जी ने किया।


No comments:
Post a Comment