रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर रोहनिया,नरउर, गंगापुर,मनियारीपुर , जगतपुर,गांव मे गरीब परिवार के बच्चों को पतंग बांटा गया।जो बच्चे आर्थिक कारणों से पतंग नहीं उड़ा पा रहे थे।उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा पतंग बाटा गया। बच्चे पतंग पाकर खुशी से झूम उठे तथा बच्चों ने कहा प्रतिवर्ष हम लोगों को पतंग बाटा करिए। विभाग प्रमुख विनय पांडेय ने बताया कि हर बच्चों का यह अधिकार है। खेलना ,कूदना तथा पर्व त्योहारों को मनाना इसको देखते हुए विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर बच्चों को पतंग बाटता है। इस दौरान विभाग प्रमुख विनय पांडेय,जिला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार यादव, सतीश यादव,नगर उपाध्यक्ष अनिकेत मौर्या,नगर अध्यक्ष नमन कुमार,संजय कनौजिया,विशाल, तथा एबीवीपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment