रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के टोडरपुर स्थित कृषक बालिका विद्यालय के पास मंगलवार को सुबह 10 बजे समाज सेवी शत्रुघ्न सिंह शनि के नेतृत्व में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आए हुए अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह शनि द्वारा सम्मेलन में आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह शनि तथा यूपी कॉलेज के पूर्व महामंत्री शिवम सिंह बाबू ,धीरज सिन्हा,अमन कवीर,रजत मिश्र,अमन यादव आदि वक्ताओं ने उपस्थित युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।और युवाओ को जोश व ऊर्जा से ओतप्रोत किया।कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न सिंह शनि ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज सेवी शत्रुघ्न सिंह शनि,अमरीश सिंह,विशाल सिंह,सूर्यदेव पांडेय,अनुपम सिंह शनि,आशीष सिंह,जितेंद्र यादव,रजत मिश्रा धीरज,नित्यानंद सिंह, शाहिद खान, डॉ अभिमन्यु मिश्रा ईत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment