गरीबों की सेवा करना ही भगवान की पूजा के बराबर है-सचिव रेखा चौहान
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के बैरवन मोहनसराय स्थित महिला स्वरोजगार समिति के प्रांगण में महिला स्वरोजगार समिति की सचिव रेखा चौहान के सहयोग से इस भीषण कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका रेखा पांडेय द्वारा बसन्तपट्टी, बैरवन तथा मोहनसराय गांव के आए हुए गरीब असहाय महिलाओं को सैकड़ों कंबल का वितरण किया गया।जिसके दौरान मुख्य अतिथि समाज सेविका रेखा पांडेय ने गांव की किशोरियों व महिलाओं को संबोधित किया और आश्वासन दिया कि एम एस एस ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों का जो संगठन वाराणसी के पांच ब्लाकों में बनाया है उनका नेतृत्व रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहयोग शहर के संपन्न परिवारों के साथ निरंतर सहयोग करवाएंगी।सचिव रेखा चौहान ने कहा कि गरींब असहायो की सेवा करना ही भगवान की पूजा के बराबर है।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुमन शर्मा, किशोरी दुबे, अनामिका दुबे ,कलावती मिश्रा, संजय वर्मा व संस्था के सचिव रेखा चौहान ,नेहा श्रीवास्तव, अभिषेक, बृजेश अनिल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment