रिपोर्ट- इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में बनवाए जा रहे शौचालयों की स्थिति जांचने आज डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे पहुंचे। उन्होंने बजरडीहा व विशेश्वरपुर गांव में अधूरे पड़े शौचालय की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपा। बताया गया कि ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में तमाम कोशिशों के बाद भी शौचालयों की स्थिति खराब है। उन्हें अधूरा बनवा कर छोड़ दिया गया है। जिसके निरीक्षण में निकले डीपीआरओ ने अधूरे शौचालयों की रिपोर्ट तैयार की और उसे अति शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद के अलावा कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment