रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- राजातालाब बाजार मे को हिंदू युवा वाहिनी भारत के अध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्व मे गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ तांडव के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया और सैफ अली खान का पुतला फूंका। इस दौरान दौरान आशीष मिश्रा ने कहा कि 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर तांडव नामक वेब सीरीज़ आयी है। इस फिल्म में शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है और उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि इस वेब सीरीज़ पर तत्काल रोक लगायी जाए और इसके निर्माता निर्देशक सहित स्टार कास्ट पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाय।इस अवसर पर दीपक गुप्ता,अभय सिंह,अंशु गुप्ता,हिमांशु,राधेश्याम सिंह, हीरालाल विश्वकर्मा,प्रितेश त्रिपाठी,आयुष कुमार शुक्ला,अजय यादव,सुधांशु मिश्रा,संतोष दुबे, धनेश,बसंत लाल यादव,सहित काफी लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment