रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के निर्देश पर वन विभाग ने अभियान चलाकर चिकनी ग्राम पंचायत में अतिक्रमणकारियों के कब्जे से लगभग 20 हेक्टेयर वन भूमि को अपने कब्जे में लेकर खाई व टेंच खुदवाया।इस मौके पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चकरघट्टा थाने की भी फोर्स मौजूद रही। बताया गया कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगांई रेंज में चिकनी ग्राम पंचायत के पास वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा करके खेती बारी किया जा रहा था जहां वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से जमीन की सुरक्षा के लिए खाई खुदवाया।इस दौरान वन विभाग के शिवपाल चौहान, वीरेंद्र पांडे, विजयी,राजकुमार, प्रसिद्ध, देवेंद्र राम,सतगुरु,रघु,सीताराम,रामचंद्र जगदीश,सूबेदार सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment