रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार द्वारा शनिवार को जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों,वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से नक्सल प्रभावित थाना नौगढ़ एवं चकरघट्टा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रर्याप्त पुलिस ,पीएसी व सीआरपीएफ बल के साथ सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया गया।
No comments:
Post a Comment