शासन के निर्देश पर आयोजित हुआ किसान मेला, किसानों को दी गई जानकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 21, 2021

शासन के निर्देश पर आयोजित हुआ किसान मेला, किसानों को दी गई जानकारी

              

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चन्दौली स्थानीय विकास खंड परिसर में शासन के निर्देश पर किसान मेला प्रर्दशनी व गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य शिवशंकर पटेल व उपनिदेशक कृषि राजीव भारती ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रर्दशनी का अवलोकन करने के उपरांत पिछड़ा वर्ग के सदस्य व बीजेपी नेता ने कहा कि किसान भाईयों के लिए सरकार अनेक लाभकारी योजनाएं चला रही है। निर्भिक होकर  किसान भाई योजनाओं का लाभ उठा रहें हैं। वहीं कृषि उपनिदेशक ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान भाई परंपरागत खेती के साथ साथ अन्य लाभकारी फसलों की भी खेती करके अपनी आय दोगुनी करें। इसमें आए हुए सभी किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। किसान मछली,भेंड तथा मुर्गी पालन करके सरकार द्वारा मिलने वाले सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही गोष्ठी के उपरांत नौगढ़ के कृषि समिति के दो पदाधिकारियों को फार्म मसिनरी बैंक के तहत ट्रैक्टर की चाभी सौंपी गयी। इस दौरान बीडीओ नौगढ़ सुदामा यादव, भगवानदास, पारस नाथ खरवार, कृष्णकांत,महेेेेन्द्र

सहित कई किसान मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad