रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के नोनखरा कतवारूपुर गांव में शुक्रवार को पुजारी उमाशंकर यादव भगत जी के सहयोग से मां दुर्गा के मंदिर पर माता दुर्गा का भव्य श्रृंगार किया गया । जिसके दौरान दर्शन पूजन करने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों की भारी भीड लगी रही़ तथा देवी जागरण के बाद प्रसाद एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कतवारूपुर वाराणसी के लोकगीत गायक सुरेश यादव तथा सोनभद्र जिले की लोकगीत गायिका प्रमिला पायल द्वारा माता भगवती की बंदना ,पचरा,देवी तथा भक्ति रस का गीत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्रमा यादव,ओम प्रकाश यादव,जयप्रकाश यादव, किशन सोनकर ,सूरज सिंह, पिंटू यादव, मनीष यादव का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment