रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया -राजातालाब तहसील पर मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई करते हुए मण्डलायुक्त ने जनता को बेवजह दौड़ाने की प्रवृत्ति पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि परेशान जनता समस्या समाधान की उम्मीद लेकर तहसील में आती है और उसका समाधान गुणवत्तापूर्ण न किया जाना गम्भीर लापरवाही है ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्देश उन्होंने दिया।कोरौता की एक फरियादी मीरा पाण्डेय के वरासत के आवेदन पर खतौनी के नाम को मीरा देवी किये जाने पर भड़के मण्डलायुक्त ने सम्बंधित लेखपाल दीक्षा को निर्देशित किया कि सम्बंधित की शुद्ध खतौनी आज ही आवेदक को उपलब्ध करायें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कायाकल्प के कार्य के अन्तर्गत सेवापुरी में आंगनवाड़ी, प्राइमरी स्कूल तथा हाई स्कूलों का कार्य कराने के निर्देश के बावजूद खड़ंजा का कार्य कराने पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस देने तथा आराजी लाइन के बीडीओ को इस कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके अलावा खतौनी/ वरासत का कार्य लापरवाही से करते हुए कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा गलत नाम दर्ज करने, नाम छोड़ देने के कई मामले सामने आने पर उसको चार्जशीट देने व हटाने तथा सम्बंधित संस्था के मालिक को बुलाकर सक्षम आपरेटर तैनात कराने का निर्देश दिया। इसी के साथ सम्बंधित लेखपाल को भी आरोप पत्र दिये जाने का निर्देश दिया।संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 148 शिकायत पत्र पडे जिसमें सिर्फ 15 शिकायत पत्रों का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई के अवसर पर आईजी विजय सिंह मीणा, डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ,एसडीएम राजातालाब मणिकंडन ए, तहसीलदार राजातालाब योगेंद्र शरण शाह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment