रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली चंद्रकांता किले पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रहे दो दिवसीय मेले और दंगल का हुआ समापन।दूसरे दिन भी लोगोंं मांगी और शीश झुकाया। कुश्ती दंगल में कई पहलवानों ने कुश्ती लड़ी। दूसरे दिन के कुश्ती दंगल का शुभारंभ मोहन साहेब ने किया और पहलवानों का आपस में हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारंभ कराया।दूसरे दिन कुश्ती दंगल में पुरुष पहलवान तेजबली( भगवानपुर) के साथ शक्तेशगढ़ के पहलवान रामबली का मुकाबला हुआ। पहलवान तेजबली ने अपना दमखम दिखाया और रामबली को पटखनी देकर विजयी हुए। इस दौरान दंगल कमेटी ने रविशंकर पहलवान को पराजित करने पर ₹11000 की राशि रखा लेकिन कोई भी पहलवान हाथ मिलाने नहीं आया। मोहन साहेब ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल के जंजाल में फंसकर रह गई है। हमें युवाओं व बच्चों को अपनी परंपरा प्राचीन खेलों की जानकारी देकर उसे जीवंत रखने का प्रयास करना होगा। महाशिवरात्रि मेला व दंगल कमेटी के अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर 2 के प्रत्याशी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने पहलवानों को ₹5000 तथा अन्य जोड़ी के विजई प्रत्याशियों को भी नगदी देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर नरसिंह यादव, रामदुलारे यादव, जिलाजीत यादव, सतीश यादव, बुधिराम यादव, प्रदीप केशरी, समइ प्रसाद सहित विभिन्न गांवों से आए पहलवान तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment