रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली चकरघट्टा थाना क्षेत्र के वन चौकी गहिला के समीप गांव के किनारे तालाब में पिछले छह माह से डेरा जमाए एक मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग सफल रहा। पकड़े गए मगरमच्छ को रविवार की देर सायं नौगढ़ बांध में छोड़ा गया। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि नौगढ़ रेंज के गहिला वन चौकी के निकट पूर्वी गहिला बीट, कंपार्टमेंट नंबर 17 के पुराने तालाब में सुबह गांव के लोगों मछली मारने हेतु जाल डाले थे,दोपहर बाद तालाब से जाल निकालने के दौरान 4 फीट लंबा मगरमच्छ को लिपटा हुआ देखा तो गांव के लोग शोर मचाते हुए जाल छोड़कर भाग खड़े हुए और इसकी जानकारी वन विभाग को दिए। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने मौके पर मगरमच्छ को पकड़ने हेतु टीम भेजा। वन दरोगा गुरुदेव सिंह, वनरक्षक सचिन पांडे, वनरक्षक गौरव पाठक, वनरक्षक नवीन राय समेत अन्य वन कर्मियों के द्वारा मौके पर पहुंच कर तालाब में जाल डालकर मगरमच्छ को बाहर निकाला गया। गांव वालों की मदद से वनकर्मियों ने पकड़े गए मगरमच्छ को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला। वन कर्मियों के द्वारा मगरमच्छ को पिकअप वाहन में रखकर नौगढ़ बांध में छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ लगभग 6 वर्ष का और उसकी लंबाई 5 फिट थी।

No comments:
Post a Comment