रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद थाना के एसआई ब्रजेश सिंह के विदाई समारोह में बुधवार को थाना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी।ग्रामीणों ने मंडुवाडीह थाना के लिए स्थानांतरित एसआई को फूल-मालाओं से लाद दिया।ब्रजेश सिंह अपने कुशल व मृदुल व्यवहार के चलते क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहें।एसआई के विदाई समारोह में पहली बार थाना पर इतनी भीड़ जुटी रही।इस अवसर पर सीओ के पद पर पदोन्नत हुए थानाप्रभारी सुनीलदत्त दुबे, नरायन सिंह, रमेश विश्वकर्मा, पत्रकार शैलेन्द्र सिंह 'पिन्टू', उमेश उपाध्याय, देवेंद्र सिंह, मनीष विश्वकर्मा, आजाद बिंद, महेश, पन्नालाल पटेल, इंदुशेखर गौतम समेत थाना के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment