चंदौली जिले की इलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के वनरसिया माइनर के पास से बाइक सवार दो लोगों को पकड़कर उनके पास से 6.700 किग्रा अवैध गांजा पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य तरह के अपराध रोकने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष इलिया के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता अर्जित हुई है।पुलिस ने पकड़ी गई बाइक का नंबर यूपी यूपी 67 डब्लू 3150 बताया है। पकड़े गए दोनों तस्कर धीरजा पासवान निवासी रामगढ़ थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ व सुरेंद्र राजभर ग्राम भगंदा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताए गए हैं।धीरजा पासवान के पास से 3.400 किग्रा तथा सुरेन्द्र राजभर के पास से 3.300 किग्रा गांजा बरामद हुआ है।पुलिस ने इस मामले पर मुकदमा अपराध संख्या 26/2021व 27/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि०चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पटेल,का० मिथुन लाल,का०गौरव पटेल तथा का०नीलकमल यादव शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment