बिहार से गांजा ला रहे दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 12, 2021

बिहार से गांजा ला रहे दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

चंदौली जिले की इलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के वनरसिया माइनर के पास से बाइक सवार दो लोगों को पकड़कर उनके पास से 6.700 किग्रा अवैध गांजा पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य तरह के अपराध रोकने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष इलिया के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता अर्जित हुई है।पुलिस ने पकड़ी गई बाइक का नंबर यूपी यूपी 67 डब्लू 3150 बताया है। पकड़े गए दोनों तस्कर धीरजा पासवान निवासी रामगढ़ थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ व सुरेंद्र राजभर ग्राम भगंदा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताए गए हैं।धीरजा पासवान के पास से 3.400 किग्रा तथा सुरेन्द्र राजभर के पास से 3.300 किग्रा गांजा बरामद हुआ है।पुलिस ने इस मामले पर मुकदमा अपराध संख्या 26/2021व 27/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि०चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पटेल,का० मिथुन लाल,का०गौरव पटेल तथा का०नीलकमल यादव शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad