रिपोर्ट-गोपीनाथ चौबे
बलिया चिलकहर पशुधन विकास विभाग द्वारा अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क गोपालपुर के प्रांगण मे शुक्रवार को गाय भैस बकरी गधा घोडा खच्चर सुअर मुर्गी आदि पशुओं को होने वाले संक्रामक रोगों आदि से बचाव संरक्षा प्रबंधन विषयक एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डा0 रमेश कुमार यादव पशुधन विकास अधिकारी चिलकहर ने जनता को पशुओं को होने वाले विषाणु जनित संक्रामक रोगों की वृहद जानकारी एवं उससे बचाव पर वृहद रूप मे प्रकाश डाला।डा0 यादव ने पशुओं के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं राष्ट्रीय बीमा योजना,राष्ट्रीय गोकुल मिशन, टैगिंग, टीकाकरण,मस्तिष्क ज्वर, वर्ड फ्लू, केसीसी पशुपालन एवं कृतिम गर्भाधान उससे पशुपालकों को होने वाले लाभ आदि की जानकारी उपलब्ध कराया। कैंप मे पशुओं के रोग की निःशुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गई।पशु आरोग्य कैंप मे डा0 रमेश यादव चिकित्सा अधिकारी (पशुधन विकास) चिलकहर, डा0 मनोज कुमार सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी टीकादौरी, डा0 संजय कुमार सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी, डा0 अरूण कुमार सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी डा0 राहुल यादव पशुधन प्रसार अधिकारी, डा0 भूषण सिंह ग्राम प्रधान, रजनीश कुमार चौबे मण्डल अध्यक्ष भाजपा चिलकहर कौशलेंद्र प्रताप चौबे ओमप्रकाश चौबे श्री कान्त पाण्डेय, विद्याधर पाण्डेय। सुभाष राम,रहसू राम,सहित पच्चासो महिला पुरुष उपलब्ध रहे।

No comments:
Post a Comment