रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली क्षेत्र के विजयडीह गांव निवासी 51वर्षीय भोला पाल नामक व्यक्ति 12 मार्च दिन शुक्रवार को रहस्यमय तरीके से गायब हो गये जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है।जिस पर परिजनों ने मंगलवार को चकरघट्टा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि 51 वर्षीय भोला पाल पुत्र श्यामलाल चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोझ के विजयडीह गांव के निवासी है।बेटे रमेश पाल के मुताबिक पिता 12 मार्च शुक्रवार को घर से बाहर निकले तब से उनका कुछ पता नहीं चला सका। हर जगह खोजबीन की गयी परंतु सोमवार की शाम तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जिस पर बेटे ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटा रमेश पाल का कहना है कि घर में कोई विवाद भी नहीं हुआ था। उनके गायब होने पर परिवार के लोग काफी परेशान हैं। गांव में पोस्टर भी चस्पा किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सूचना देने वालों को परिजनों के द्वारा ₹10000 का नकद इनाम दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति थाने के सीयूजी 9454403181 के अलावा इन नंबरों पर भी सूचना दे सकता है।9455050417 ,7355511545 ,9936394103 ,9935345708 ,8953194671

No comments:
Post a Comment