चन्दौली जिलाधिकारी संजीव कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आज थाना सैयदराजा पर आयोजित थाना दिवस में जन समस्याओं को सुना गया तथा अधिकतम मामलों का समाधान कराया गया तथा कुछ के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम भेजी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के भूमि विवादों का चिन्हीकरण किया जाय तथा समय से शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि गुंडा एक्ट तथा गैंगस्टर के मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जाए। जिला बदर अपराधियों पर नजर रखने तथा थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्वक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात द्वयअधिकारियों द्वारा थाना सैयदराजा अन्तर्गत विभिन्न बूथों,विद्यालयों का निरीक्षण कर 
व्यवस्थाओं एवं मानकों का जायजा लिया गया तथा बरठी कमरौर गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनीं गयी। सभी को पंचायत चुनाव में किसी भी प्रत्याशी के प्रलोभन में न आने एवं अपने मत का प्रयोग अवश्य करते हेतु जागरुक किया गया। जनपद के विभिन्न गांवों,क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ऐसी ही बैठकें कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही निष्पक्ष व निर्भय हो कर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक किया जा रहा। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न होने में व्यवधान उत्पन्न करने वाले सम्भावित लोगों को लगातार चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:
Post a Comment