घूसखोरी के आरोप में इंजीनियर रंगेहाथ गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 14, 2021

घूसखोरी के आरोप में इंजीनियर रंगेहाथ गिरफ्तार

बिहार पटना जिले में भवन निर्माण विभाग के एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को निगरानी टीम ने एख लाख तीस हजार रूपये घूस लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी इंजिनियर अपने कार्यालय में सेल्स टैक्स विभाग के रेनोवेशन के लिए रिवाइज्ड एस्टीमेट पास करने के नाम पर यह रकम ले रहे थे।बताया गया कि छपरा के महसओं गांव निवासी एक व्यक्ति ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 12 मार्च को उक्त प्रकरण पर शिकायत दर्ज करायी थी।जिसमें आरोप लगाया गया था कि इंजिनियर द्वारा वर्ष 2019-20 में छपरा स्थित सेल्स टैक्स विभाग के सरकारी भवन के रेनोवेशन के लिए रिवाइज्ड एस्टीमेट को तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने के लिए तीन लाख रूपये की मांग की जा रही है।जिस पर विभाग ने इसकी जांच कराई जहां आरोप सही पाये जाने के बाद मामला दर्ज किया गया और टीम ने कार्यवाही करते हुए इंजीनियर को रिश्वत लेते उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad