रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी स्थानीय थाना क्षेत्र के भैरव तालाब स्थित नए कृषि भवन में मजदूरी का कार्य कर रहे चकिया निवासी एक मजदूर ने संविदा पर तैनात माली की टीवीएस मोपेड सामान लाने के बहाने लेकर फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेहदीगंज मडई गाँव निवासी जयप्रकाश भैरव तालाब परिसर में दैनिक संविदा कर्मी(माली)के पद पर तैनात है, बीते 12 फरवरी को उक्त परिसर में निर्माणाधीन नए कृषि भवन में मजदूरी का कार्य कर रहा जुल्फीकार उर्फ सोनू पुत्र नसरूद्दीन निवासी मडहुआ सिकन्दरपुर चकिया कुछ सामान लाने की बात कहकर जयप्रकाश से उसकी टीवीएस मोपेड संख्या यूपी 65 सी वाई 9471 लेकर गया और एक माह बीतने के बाद भी जब वापस नही लौटा तो भुक्तभोगी जयप्रकाश ने उक्त घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से सोमवार को राजातालाब चौकी पर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।विदित हो कि जिस टीवीएस मोपेड को लेकर जुल्फीकार उर्फ सोनू लेकर गया है वह जयप्रकाश की माता राजकुमारी के नाम से पंजीकृत है,वही इस बाबत भुक्तभोगी जयप्रकाश ने बताया कि मैं जब सोनू से बात करता था कि कब आओगे तो वह हमें दो दिनों में चार दिनों में आने की बात कहकर टाल देता था लेकिन कल उसकी पत्नी ने बताया कि अब वह नही जायेगा तब मैं तहरीर देकर गाड़ी दिलवाने की गुहार लगाया हूँ।तहरीर मिलने के बाद राजातालाब चौकी की पुलिस जाँच में जुट गयी।

No comments:
Post a Comment