रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली थाना क्षेत्र के कस्बा नौगढ़ में चंद्रकांता किला रोड पर स्थित मंदिर का ताला तोड़कर चोर माँ काली जी की चांदी की
आंख सहित चांदी के मुकुट,पीतल का घंटा, आरती और भोग लगाने का बर्तन तथा श्रृंगार के सामानों पर हाथ साफ कर दिए जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।सूत्रों से मिली जानकारी के ज्ञात हुआ कि रोज की भांति किला स्थित माँ काली मंदिर का दरवाजा शाम को बंद कर देख देखरेख करने वाले अपने घर चले गये। सुबह गांव के मंगरू जायसवाल जब पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा टूटा देख सन्न रह गये। मन्दिर के अन्दर सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। काली मंदिर में चोरी की सूचना की खबर कुछ ही देर में जंगल में आग की तरह फैल गई। लोगों ने जांच पड़ताल में पाया कि चोर कालीजी की प्रतिमा से चांदी की आँख चुराने के साथ ही चांदी का मुकुट, परिसर में बंधा पीतल का घंटा, मूर्तियों के श्रृंगार की दरी, भोग पात्र,दानपात्र व बर्तन चुरा लिए हैं।मंगरु जायसवाल ने बताया कि मंदिर में यह चोरी की तीसरी घटना है। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियों के चलते लोगों में दशहत व्याप्त है।

No comments:
Post a Comment