रिपोर्ट:त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-दरेखु सागरपुर मोड़ पर बृहस्पतिवार की रात में अज्ञात तीन लोगों ने दरेखु स्थित प्लाई के गोदाम में काम करने वाले बेगूसराय निवासी मदन कुमार नामक व्यक्ति को रोककर मारा पीटा और चार हजार रुपया नगद तथा मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना के बाद भुक्तभोगी मदन कुमार ने रोहनिया पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस घटना के सत्यता की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment