GIC में पुरातन छात्रों ने ताजा की पुरानी यादें - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 8, 2021

GIC में पुरातन छात्रों ने ताजा की पुरानी यादें

                 

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं मिशन गौरव पुरातन छात्र प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंचे पुरातन छात्रों को जहां प्रशस्ति पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया वहीं इस मौके पर इंटर की परीक्षा में कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल करने वाली रितिका तिवारी को भी कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया! वर्ष 1977 से संचालित कॉलेज के कुछ पुरातन छात्र समारोह में हिस्सा लेने जीआईसी पहुंचे और एक दूसरे से मुलाकात कर अपनी यादों को साझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पुरातन छात्रों ने  संसाधनों के बिना अपना मुकाम हासिल किया है इसके लिए बधाई के पात्र हैं। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को इनसे सीख और प्रेरणा लेनी चाहिए।पुरातन छात्रों में रिंकू यादव चंद्रिका यादव मनोज यादव गौरी शंकर सुरेंद्र यादव आदि ने हिस्सा लिया। अलंकरण समारोह में पुरातन छात्रों को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ ही अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर थाना अध्यक्ष नौगढ़ राम उजागीर ,चौकी इंचार्ज अमदहाँ  राधाकृष्ण यादव, प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि के अलावा कालेज के अध्यापकों में जगदीश दिवेदी, गंगासागर ,पवन गुप्ता, उमेश चंद्र, कृष्ण प्रताप, विजय पाठक, अवनीश श्रीवास्तव समेत अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad